उत्तरप्रदेश के सरीला तहसील के अंतर्गत बडेरा खालसा खंड संख्या 9 में अवैध खनन को लेकर औचक रूप से छापेमारी की गई। जिसमे जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण के निर्देश पर जनपद में अभियान चलाकर एसडीएम सरीला खालिद अंजुम की अगुवाई में टीम द्वारा अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एक प्रतिबंधित पोकलैंड मशीन पाई गई जिस को तत्काल प्रभाव से सीज किया गया तथा वहीं पर 6 अवैध परिवहन के वाहन / ट्रक / डंपर को भी सीज किया गया है।
इसके अतिरिक्त जनपद में जांच के दौरान अन्य स्थानों पर अवैध परिवहन से संबंधित 19 वाहन / ट्रक / डम्फर को सीज किया गया है । जिसमें कुल 25 लाख रू का राजस्व जमा कराया जाएगा। साथ ही उपिलाधिकारी सरीला खालिद अंजुम ने कहा कि अगर माफिया अभी भी बाज नही आयेगें तो आगे भी कार्यवाही होती रहेगी ।